राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें
जैसलमेर, 17 जुलाई
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें। उन्होंने तीन वर्ष से अधिक अवधि के पुराने मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से करने पर विशेष जोर दिया। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर सोनी, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा के साथ ही राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। बकाया राजस्व वसूली पर जोर दें
जिला कलक्टर त्यागी ने राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बकाया राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें एवं समय पर वसूली अर्जित करें। उन्होंने रोडा एक्ट के मामले में भी वसूली करवाने में बैंकर्स को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने धारा 91 में दर्ज प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया।
भूमि आवंटन के मामलों में मौका जाँचे
जिला कलक्टर ने भूमि आवंटन के प्रकरणों की चर्चा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे भूमि आवंटन के मामलों में स्वयं मौके पर जाँच कर वस्तुस्थिति के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में राजस्व अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
सरकारी भूमि पर न हो अवैध निर्माण कार्य
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर धार्मिक प्रवृति से संबंधित कोई निर्माण कार्य हो रहा हो तो उस पर पूरी नजर रखें एवं उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए पटवारियों को पाबंद करें कि यदि सरकारी भूमि पर कार्य होता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सरप्लस भूमि का करें आवंटन
जिला कलक्टर ने बैठक में उपनिवेशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व वसूली में पूरा सहयोग दें। उन्होंने बैठक में राजस्व कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीलिंग सरप्लस भूमि के आवंटन की कार्यवाही करने पर भी विशेष जोर दिया।
खुले बोरवेल बन्द कराएं
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रा में ओपन बोरवेल के संबंध में सर्वे करवाएँ एवं जहां पर भी खुला बोरवेल पाया जाये तो उसे बंद करवाने की तत्काल कार्यवाही करें।
ये थे उपस्थित
बैठक में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी, फतेहग़ ओमप्रकाश, तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह , पोकरण त्रिलोकचंद, फतेहग़ नाथुसिंह राठौड़ ने अपनेअपने क्षेत्रा के राजस्व मामलों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसास व्यास भी उपस्थित थे।
राजस्व अधिकारी क्षेत्रा में घटित घटना के प्रति रहे चौकस जिला कलक्टर त्यागी
डीजिटल प्रमाणपत्रा बनाने के प्रति लोगों को करें प्रेरित
जैसलमेर, 17 जुलाई/
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रा की प्रत्येक घटना के प्रति चौकस रहे एवं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें।
उपस्थिति का करें निरीक्षण , निर्देशों की हो पालना
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वे फिल्ड क्षेत्रा में राजकीय कर्मचारियों की उपस्थिति का भी नियमित रुप से निरीक्षण करते रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि फिल्ड में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों के सत्यापन के संबंध में किये जा रहे कार्य का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।
डीजिटल प्रमाणपत्रा के प्रति करें लोगों को प्रेरित
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे डीजिटल प्रमाणपत्रा बनाने के संबंध में लोगों को प्रेरित करें एवं इसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने लक्ष्य के अनुरुप डिजिटल मूल निवास एवं जाति प्रमाणपत्रा जारी करने क निर्देश दिए।
ईग्राम की सूचना समय पर नहीं भेजने पर करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने ईग्राम सूचना की चर्चा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम प्रभारियों से ईजी1 एवं ईजी2 की सूचना समय पर लें एवं जो ग्राम प्रभारी समय पर सूचना नहीं भेजे उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
सुगम पोर्टल के कार्य में लाएं गुणवत्ता
उन्होंने सुगम पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं के मामलों में पूरी तथ्यात्मक सूचना के साथ रिपोर्टिंग करें। उन्होंने इस कार्य में गुणवत्ता लाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर ने ईजी1 एवं ईजी2 की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्राथमिकता से करें प्रकरणों का निस्तारण
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी प्रकौष्ठ से प्राप्त प्रकरणों के प्रति गंभीर रहे एवं ऐसे मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कर समय पर सूचना प्रेषित करें।
तनोट माता ट्रस्ट द्वारा संचालित छात्रावृति योजना में आवेदन की तिथि 31 जुलाई की गयी
जैसलमेर , 17 जुलाई/
शिक्षा सत्रा 201112 के परिणामों के आधार पर जैसलमेर जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्य्यनरत गरीब एवं मेघावी छात्राों के लिए तनोटमाता ट्रस्ट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से संचालित छात्रावृति योजना में पूर्व में अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई थी जिसे 15 दिन के लिए ब़ा कर 31 जुलाई, 2012 कर दी गयी हैं।
उप महानिरीक्षक एवं अध्यक्ष तनोटमाता ट्रस्ट डॉ. बी.आर.मेघवाल ने बताया कि दूरदराज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की तिथि में ब़ोतरी की गई हैं ताकि वास्तविक प्रतिभाओं को छात्रावृति का लाभ मिल सकेगा। आवेदन॔पत्रा एवं योजना संबंधी जानकारी वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राज डॉट बीएसफ डॉट जीओवी डॉट ईन पर उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये सीमा सुरक्षा बल क्षेत्राीय कार्यलय जैसलमेर उत्तर में 02992252704 / 252301 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 26 जुलाई को
जैसलमेर, 17 जुलाई/
जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में गुरुवार, 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में जिले में पर्यटन विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 27 जुलाई को
जैसलमेर, 17 जुलाई/
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 27 जुलाई ,शुक्रवार को अपरान्ह 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय डॉ. डी.डी.खींची ने यह जानकारी दी।
पोकरण में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर अब 24 जुलाई को
जैसलमेर, 17 जुलाई/ जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण पर अब औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर मंगलवार , 24 जुलाई का प्रातः 11 बजे से पंचायत समिति परिसर में रखा गया हैं। पूर्व में यह शिविर 20 जुलाई को निर्धारित किया गया था। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन मरवण ने बताया कि ईच्छुक आवेदक अपना आवेदनपत्रा तैयार कर मय दस्तावेज के इस औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदनपत्रा तैयार कराने के साथसाथ ईएम प्रथम, द्वितीय , मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना एवं अन्य उद्योग विभाग से संबंधित कार्य संपादित किए जाएगें।
गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहड़ी में नसबंदी शिविर
जैसलमेर, 17 जुलाई/ परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिये जुलाई माह में जारी किए गये कार्यक्रम के अनुसार गुरुावार, 19 जुलाई को प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र खुहड़ी में परिवार कल्याण नसबंदी शिविर का आयोजन रखा गया हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आनन्द गोपाल पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार , 20 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में नसबंदी शिविर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में मेगा कैम्प लगेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें