छोटे परिवार के महत्व को समझें व अपनाऐं: कलक्टर 
भरतपुर, 11 जुलाई। 
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा है कि भारत जैसे विकासशील देश में तेज गति से बती जनसंख्या आज की सबसे बडी एवं गम्भीर समस्या है जिसके समाधान के लिये आवश्यक है कि आमजन छोटे परिवार के महत्व को समझे व अपनाऐ और इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी सकारात्मक सोच के साथ अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करें। 
जिला कलक्टर गोयल बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस उपलक्ष में नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूमि, जल , रोजगार, खाद्य पदार्थो एवं अन्य सीमित संशाधनों के होते हुये जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में हो रहे तीव्र विकास का पूरा लाभ आमजन को नहीं मिल पाता । उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत की जनसंख्या विश्व में चीन के बाद द्वितीय स्थान पर है किन्तु वस्तु स्थिति यह है कि भारत का भूभाग चीन के मुकाबले काफी कम है और इसलिये घनत्व की दृष्टि से भारत की जनसंख्या सर्वाधिक है तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकना व जनसंख्या स्थरीकरण आज की सबसे बडी चुनौती है । उन्होंने कहा कि इसके लिये परिवार कल्याण के प्रति आमजन में जागरूकता एवं शिक्षा लाने के साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाये जाने के भरसक प्रयास किये जाने चाहिये। 
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर मातापिता एवं वरिष्ठजन भरणपोषण अधिनियम की चर्चा करते हुये कहा कि जिले में गत 6 माह में लगभग 40 से भी अधिक ऐसे मामलों में अपने ही पुत्रा व पुत्रा वधुओं की उपेक्षा से पीडित वृद्ध मातापिता को भरण पोषण का हक संबंधित उपखण्ड अधिकारी न्यायालयों द्वारा दिलाया गया जिनके दो या अधिक पुत्रा होने के बावजूद जो समुचित भरण पोषण व आवश्यक ईलाज से वंचित होने के साथ ही पारिवारिक उपेक्षा से पीडित थे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पुत्रा की चाह में अपने परिवार को बडा बनाने की मानसिकता वृद्घावस्था में परिवार द्वारा समुचित देखभाल की गारन्टी नहीं हो सकती । उन्होंने सभी से इस अवसर पर अपने परिवार छोटे रखने का संकल्प लेने का आग्रह भी किया ताकि विकास का सही लाभ आमजन तक पहुॅच सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
प्रारम्भ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ0 हरेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये वर्तमान परिस्थितियों में छोटे परिवार के महत्व और अन्तराल विधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह नहीं करने , लडकेलडकियों में भेद नहीं करने और कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध समाज में सशक्त वातावरण तैयार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। समारोह नगर परिषद आयुक्त श्री राजनारायण शर्मा ने बती जनसंख्या को गम्भीर समस्या बताते हुये कहा कि यदि अब भी इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी । उन्होंने कहा कि छोटे परिवार ही परिवार व समाज की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करते है यह हम सभी को समझना होगा। इस अवसर पर पार्षद श्री प्रेम सिंह ने भी छोटे परिवार के महत्व की आवश्यकता प्रतिपादित की। अन्त में नगरपरिषद सभापति सुश्री सुमन कोली ने भी छोटे परिवार के महत्व की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। 
समारोह में आरसीएच एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रा में श्रेष्ठ कार्य करने के उपलक्ष में जिला कलक्टर द्वारा नदबई पंचायत समिति को 4 लाख रूपये एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नदबई को 1 लाख रूपये की पुरूस्कार राशि के चैक भेंट किये गये। पंचायत समिति की ओर से प्रधान श्रीमति मुन्नी देवी ने प्राप्त किया । इसी प्रकार श्रेष्ठ कार्यों के मान्यता स्वरूप ग्राम पंचायत बाछरेन ,मबई , बरौली धाऊ, सुन्दरावली , बहरामदा, खानसूरजापुर, अघापुर, जसौरा एवं ग्राम पंचायत रूॅध हेलक को भी 11 लाख रूपये की पुरूस्कार राशि के चैक प्रदान किये गये जबकि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा व मंजू मुदगल और आशा सहयोगिनी सुनीता देवी व रेखा रानी को भी श्रेष्ठ कार्य के मान्यता स्वरूप प्रशस्ती पत्रा प्रदान किये गये । विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में 24 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे पखवाडे के दौरान भरतपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर छोटे परिवार अपनाने हेतु तीन दिवसीय जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। पखवाडे के उपलक्ष में बुधवार को सैटेलाईट अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें 326 रोगियों की जॉच की गई इनमें 102 सामान्य रोगी, 89 शिशु , 135 महिलाऐं शामिल हैं और 22 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया । 

जिले में हरित राजस्थान के तहत सवा पॉच लाख पौधारोपण का लक्ष्य 
भरतपुर, 11 जुलाई। 
हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिले में 5 लाख 25 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को लक्ष्य आवंटित किये गये हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री बी एल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई । बैठक में उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनेअपने क्षेत्रा में चारागाह भूमियों को चिन्हित कर वहॉ वृक्षारोपण करायें एवं चारागाह भूमि संबंधी बोर्ड लगवाये। बैठक में मंडल वन अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित नर्सरी भरतपुर, कम्पनी बाग, घना पक्षी बिहार , बयाना , वैर , डीग व बाबूला से संबंधित विभाग आवंटित लक्ष्यानुसार अपने पौधे प्राप्त कर सकेंगे। नर्सरी में नीम , शीशम , जामुन, करंज, बेलपत्रा, बबूल, कदम व अर्जुन आदि के पौधे प्राप्त किये जा सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं के पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उनमें पंचायत समिति कुम्हेर को 14 हजार , कामां को 10 हजार , सेवर को 10 हजार, वैर को 15 हजार , बयाना को 15 हजार, रूपवास को 10 हजार , नदबई को 10 हजार, नगर को 10 हजार व पंचायत समिति डीग को 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह उद्यानिकी विभाग को 45 हजार , शिक्षा विभाग को 20 हजार पौधे जिसमें 6 हजार पौधे प्रारम्भिक शिक्षा विभाग व 14 हजार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लगवाये जायेंगे। इसी तरह सिंचाई विभाग को 10 हजार , वन विभाग को 2 लाख 80 हजार, स्थानीय निकाय को 10 हजार , पुलिस विभाग को 2 हजार, जल ग्रहण विकास को 45 हजार, रीको भरतपुर को 2 हजार , महिला एवं बाल विकास परियोजना को 6 हजार, घना पक्षी विहार को 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह स्वयं सेवी संस्थाओं में स्वर्ग संस्था, भरतपुर को 2 हजार 500, पवन शिक्षण संस्था ,बयाना को 1 हजार, विशाल संस्था ,वैर को 1 हजार व लुपिन संस्था को 1 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

बृज विश्वविद्यालय का कार्यालय एमएसजे महाविद्यालय में होगा संचालित 
भरतपुर, 11 जुलाई। 
एमएसजे महाविद्यालय के कॉमर्स ब्लॉक में बृज विश्वविद्यालय के कार्यालय संचालन हेतु कॉलेज शिक्षा निदेशालय द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गई है वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना , बयाना कलसाडा मार्ग पर लोहटवाडा में शांति विद्या निकेतन के निजी महाविद्यालय भवन में संचालित करने की भी अनुमति जारी कर दी गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कॉलेज शिक्षा निदेशालय द्वारा बृज विश्वविद्यालय का अपना भवन निर्मित होने तक एमएसजे महाविद्यालय के कॉमर्स ब्लॉक /कैन्टीन में कार्यालय संचालित करने की स्वीकृति जारी की गई है जिसका किराया सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसेसमेन्ट के अनुसार वसूल किया जा सकेगा। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना कलसाडा बयाना मार्ग पर खरेरी मोड के पास लोहटवाडा में शांति विद्या निकेतन समिति के निजी महाविद्यालय भवन में संचालित करने की स्वीकृति भी जारी की गई है। 
राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना के कला संकाय में हिन्दी व अंग्रेजी अनिवार्य , भूगोल , हिन्दी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान व संस्कृत विषय प्रारम्भ करने की भी स्वीकृति कॉलेज शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top