पाली, खुशहाली का आधार छोटा परिवारः राजपुरोहित
पाली, 11 जुलाई।
उन्होंने कहा कि पाली जिले के विकास के लिए पहली जरूरत स्वस्थ्य एवं स्थिर जनसंख्या है, जनसंख्या वृद्धि दर से खाद्यान की घटती उपलब्धता, बेरोजगारी, जल उपलब्धता, आवासीय समस्या आदि कई समस्याएं हमारे सामने खड़ी हो रही है। इस पखवाड़े के दौरान जन सामान्य की ब़ती हुई आबादी के दुश्प्रभावों से अवगत कराना है। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों से जनसंख्या पखवाड़े में भी अच्छा कार्य करने की सीख दी। बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आरके पामेचा ने कहा कि बच्चे दो ही अच्छे है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति करना सभी की प्राथमिकता है। समाजसेवी डा. के.एम. शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया मगर आज भी हम जनसंख्या वृद्धि से जूंझ रहे है। इससे कई समस्याएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रदूशण आदि पैदा हो गई है।
जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. मधु रतेश्वर ने कहा कि जनसंख्या वृद्वि रोकने में इच्छा शक्ति जरूरी है। समारोह में डीप्टी सीएमएचओ डा. पीसी दीपन, जिला शिक्षा एवं प्रचार अधिकारी लालसिंह देवड़ा, चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश सिंह राजपुरोहित आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भंवरलाल नरवाल, डा. केएल मंडोरा, डा. महावीर सुराणा, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, जोगेन्द्रपालिंसंह राणावत, ब्लाक आशा सुपरवाईजर नत्थुलाल बामणिया सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, आशासहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। समारोह में चिकित्सा विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में रामरहीम लोक कला मंडल मोकलपुर नागौर पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छोटे परिवार के बारे में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी सीएमएचओ डा. पीसी दीपन ने किया।
विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली जनजागरण रैली
पाली, 11 जुलाई।
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को पाली शहर सहित जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। खुशहाली का आधार, छोटा परिवार के संदेश को लेकर जिलेभर में जनजागरण रैली व स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया।
जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. मधु रतेश्वर ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या पखवाड़े के पहले दिन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ अस्पताल से सुबह नौ बजे रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित व नगर परिशद सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सूरजपोल, धोला चौतरा, सोमनाथ मंदिर, प्यारा चौक होते हुए पुनः बांगड़ अस्पताल पर पहुंच कर विसर्जित हुई। रैली में नर्सिंग स्टूडेंड, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता, स्कूल के विद्यार्थी हाथों में तख्तियां लेकर बच्चे दो ही अच्छे, सीमित परिवार संपूर्ण विकास, मां बच्चें के स्वास्थ्य का मंतर, दो बच्चों में हो तीन साल का अंतर, पानी भी सीमित परिवार भी समिति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस मौके पर बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आरके पाचेचा, जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. मधु रतेश्वर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पीसी दीपन, डा. केएल मंडोरा, जिला शिक्षा एवं प्रचार अधिकारी लालसिंह देवड़ा, हैल्थ मेनेजर एलबीडी चौधरी, समाजसेवी डा. केएम शर्मा, जोगेन्द्रपालिंसंह, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा सहित कई चिकित्सा अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें