अब फेसबुक नौकरी भी दिलाएगी 
ह्यूस्टन। 
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक जल्द ही विभिन्न जगहों पर नौकरियों के लिए रिक्त पदों की जानकारी देने वाली वेबसाइट बन जाएगीए इसके लिए वह वर्तमान कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है। अज्ञात सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ब्रांचआउट,जॉबविटे और वर्क 4लैब्स ये कम से कम तीन ऎसी कंपनियां हैं जो फेसबुक के इस नए प्लेटफॉर्म के साथ हाथ मिला रही हैं। 
लिंकडेन के उदय और उसके सोशल नेटवकिंüग की दुनिया में तेजी से बढ़ते कदम को देखते हुए फेसबुक भी इस संघर्ष में शामिल हो गई है। नौकरियों के पोस्ट न्यूज फीड के रूप में दिखाई देंगे या नहीं,यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। हालिया अनुमानों के मुताबिक नौकरियों की जानकारी देने का बाजार 4.3 अरब डॉलर का है और हरेक कंपनी इसमें अपना हिस्सा बनाना चाह रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top