बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तोड़ा जहीर का दिल
नई दिल्ली।
ईशा ने जहीर से रिश्ता खत्म करने की वजह नहीं बताई है। बकौल ईशा यह बहुत निजी मामला है। इसलिए यह हम दोनों के बीच ही रहना चाहिए। लोगों के बीच कीचड़ उछालना सही नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों का ब्रेक अप होने की वजह दूरी है। ईशा ज्यादातर चेन्नई में रहती है जबकि जहीर क्रिकेट खेलने के लिए दुनिया भर में घूमते रहते हैं। पिछले साल विश्वकप और आईपीएल मैचों के दौरान जहीर को सपोर्ट करने के लिए ईशा हमेशा उनके साथ रहती थी। हालिया आईपीएल में ईशा की गैर मौजूदगी से यह साफ हो गया था कि दोनों का ब्रेक अप हो चुका है।
इससे पहले खबर थी कि दोनों एक घर की तलाश में थे,जहां शादी के बाद रह सकें। हालांकि ईशा ने इन खबरों का खण्डन किया है। जहीर का नाम हाल ही में वीजे और मॉडल रमोना के साथ जोड़ा गया था। कहा गया था कि जहीर और रमोना एक साथ घूमते हुए देखे गए थे। ईशा ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें