लाइव टीवी शो में सांसद ने तान दी पिस्तौल 
अम्मान।
जॉर्डन में एक लाइव टीवी शो के दौरान एक सांसद ने पहले जूता फेंका और बाद में पिस्तौल तान दी। शो में सीरिया संकट पर बहस चल रही थी। शो के एंकर ने बीच बचाव की कोशिश की और दोनों नेताओं को दूर किया। 
india newsसूत्रों के मुताबिक निजी टीवी चैनल 'जो सेट' पर शुक्रवार को सीरिया संकट पर लाइव शो शुरू हुआ। शो में सांसद मोहम्मद सबाकेह और पूर्व सांसद मंसूर मुराद को बुलाया गया। चर्चा के दौरान सबाकेह ने मंसूर पर सीरिया के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया। सबाकेह ने कहा कि मंसूर इजराइलय की खुफिया एजेंसी 
मोसाद के लिए जासूस कर रहे थे। 
इस पर मंसूर भड़क गए। उन्होंने सबाकेह को गालियां देनी शुरू कर दी। इस बीच सबाकेह ने मंसूर पर जूता फेंक दिया। इसके बाद सबाकेह और मंसूर अपनी सीट से उठे और हाथापाई करने लगे। जब शो के एंकर बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे थे तभी सबाकेह ने पिस्तौल निकाली और मंसूर की ओर तान दी। एंकर ने 
किसी तरह सबाकेह को शांत कराया लेकिन तब तक शो जनता देख चुकी थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top