राजस्थान में रिफाईनरी को लेकर बात आगे बढ़ी
नई दिल्ली।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वेदान्ता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में मुलाकात कर राजस्थान में रिफाइनरी स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर में जारी पेट्रोलियम खोज विकास और उत्पादन गतिविधियों में सहयोग के लिए गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा, बाड़मेर में मिले तेल के भंडारों के बाद केयर्न इंडिया द्वारा यहां से रोजाना 1.75 लाख बैरल तेल का उत्पादन किया जा रहा है। इसे बढ़ाकर दोगुना करने के प्रयास जारी हैं।उन्होंने बताया, राज्य में तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए हमारी कंपनी प्रयासरत है और राज्य के मुख्य सचिव ने भी केन्द्रीय तेल एवं गैस मंत्रालय को पत्र लिख कर अन्वेषण और उत्पादन साझा अनुबंध को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वेंदाता समूह रिफाइनरी में निवेश के लिए भागीदारी करेगा। मुलाकात के दौरान गहलोत ने अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि बाड़मेर में तेल उत्पादन को तीन लाख बैरल प्रतिदिन करने के प्रयास में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। गौरतलब है कि तीन लाख बैरल तेल उत्पादन होने पर राजस्थान में देश के कुल घरेलू तेल उत्पादन का 50 प्रतिशत तेल उत्पादित होने लगेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें