राशन कार्ड का आवेदनपत्र जन प्रतिनिधियों के घर भी
जयपुर।
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र अब सांसद, विधायक व पार्षदों के घर भी मिलेंगे तथा वे उन्हें सत्यापित भी कर सकेंगे। खाद्य मंत्री परसादीलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में ये निर्णय किया गया। कांग्रेस के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिकायत की थी कि जनता से एक रूपए में मिलनेवाले आवेदन पत्र के सौ-दौ सौ रूपए तक वसूले जा रहे हैं और जिन्हें आवेदन बांटने के लिए लगाया गया है, वे गरीबों से गैर वाजिब सवाल भी कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें