भाजपा किसान मोर्चा का धरना आज से
जैसलमेर
भाजपा किसान मोर्चा एक बार फिर डिस्कॉम के आगे बुधवार से धरना देगा। गौरतलब है कि मोर्चे के जिलाध्यक्ष किशन सिंह बोहा व पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में 18 जून को डिस्कॉम के आगे प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया था। उस दौरान हुई समझौता वार्ता में 10 जुलाई तक किसानों की बिजली संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण कर देने को कहा था। इस संबंध में किसान मोर्चे ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि समझौता वार्ता में 10 जुलाई तक सभी कृषि कनेक्शन करने का फैसला हुआ था लेकिन 10 जुलाई तक एक भी कनेक्शन नहीं हुआ है। इसे लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि समझौता वार्ता में मूलाना व झिनझिनयाली जीएसएस का लोड बढ़ाने का निर्णय लिया था जबकि आज के दिन मूलाना में एक फीडर के लगभग 150 ट्यूबवैल बंद है। यहां वोल्टेज 150 से 200 के बीच ही रहता है। अतिशीघ्र यहां अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर किसानों को राहत प्रदान की जाए। इसके अलावा जिले में चांधन क्षेत्र में रबी 2011-12 का मौसमी फसल बीमा संबंधित कंपनी द्वारा गलत किया गया। यहां पर पारा शून्य से नीचे चला गया था जिसकी रिपोर्ट काजरी के पास उपलब्ध है। जबकि बीमा कंपनी ने यहां पाले तथा शीतलहर का असर फसलों पर नहीं माना है। केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए काजरी के यंत्र को आधार मानते हुए किसानों को फसलों के खराबे का क्लेम प्रदान किया जाए। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले की खेती योग्य व चारागाह योग्य भूमि पवन व सोलर कंपनियों को आवंटित की जा रही है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसी तरह फतेहगढ़ तहसील के मूलाना, दवाड़ा, भीमसर, रासला, मेहराजोत, कराडा, अचला, नया अचला, लाला सांवता, भीखसर, भोपा, भेलाणी, छोडिय़ा, मेहररी राजस्व गांवों में भूमिगत मीठे जल का भंडार है। यहां की सारी जमीन खेती योग्य एवं उपजाऊ है। इसे देखते हुए इन गांवों में विभिन्न कंपनियों को भूमि आवंटन पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन में बताया गया कि यदि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना आमरण अनशन में बदला जाएगा। ज्ञापन देने वालों में किसनसिंह बोहा, सांग सिंह भाटी, हाथीसिंह मूलाना, सगतसिंह, हुकमासिंह, गिरधरसिंह, ओमसेवक, गंगासिंह, बलवंतसिंह आदि शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें