दारा को ब्रैन हेमरेज,जा सकते हैं कोमा में
मुंबई।
फिल्म अभिनेता दारा सिंह की सेहत और बिगड़ गई है। दारा सिंह को ब्रैन हेमरेज हो गया है। उनके गुर्दो में भी खराबी आ गई है। कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दारा सिंह कभी भी कोमा में जा सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक दारा सिंह के दिमाग को काफी नुकसान पहुंचा है। गुर्दो में खराबी के कारण उनको डायलेसिस पर रखा गया था। अस्पताल के सीओओ राम नारायण ने बताया कि एमआरआई टेस्ट में पता चला है कि जब उनको दिल का दौरा पड़ा था तब उनके दिमाग तक ऑक्सीजन का पहुंचना बंद हो गया था। ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण उनको दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है। दारा सिंह के बेटे बिंदु ने भी कहा है कि उनके पिता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। दारा सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुनियाभर में अपनी पहलवानी के लिए मशहूर रहे दारा सिंह को रूस्तम-ए-हिंद के खिताब से भी नवाजा गया है। 1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और वतन से दूर, दादा, रूस्तम-ए-बगदाद, शेर दिल, सिकंदर -ए-आजम, राका, मेरा नाम जोकर, मर्द और धरम-करम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक रामायण में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें