जयपुर में रिमझिम,आबू में झमाझम 

जयपुर। 
rain in all over rajasthanप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार बन गया। प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल माउंट आबू में झमाझम बारिश हुई। गुलाबी नगरी में घने बादलों के बीच करीब 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। शहर के आस पास के इलाकों में भी बुधवार सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर चला। 
सुबह 11 बजे जयपुर का अघिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 295 मिमी यानी करीब 12 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बांसवाड़ा, डूंगरपुर,पाली, सिरोही, चित्तौड़ और भीलवाड़ा में भी जमकर बारिश हुई। माउंट आबू में सर्वाघिक 12 इंच पानी बरसा जिससे निचली बस्तियों में 
पानी भर गया। वहीं आबू रोड में करीब 9 इंच से ज्यादा हुई बारिश से सड़कों पर जाम लग गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top