बीच रास्ते एंबुलेंस में जना बच्चा 
जयपुर।
dlivery in ambulenceजगतपुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के 108 एंबुलेंस से अपने पति के साथ प्रसव के लिए अस्पताल जा रही महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। एंबुलेंस में प्रसव के बाद एंबूलेंसकर्मियों ने जच्चा और बच्चा को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों स्वस्थ्य हैं। एंबुलेंस कर्मी पंकज ने बताया कि 
बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे जगतपुरा कच्ची बस्ती निवासी ताराचंद ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। 
जगतपुरा कच्ची बस्ती निवासी ताराचंद ने प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी सुमन को एंबुलेंस में बैठाया व अस्पताल के लिए रवाना हो गए। करीब चार बजे मालवीय नगर पहंुचने पर सुमन को तेज प्रसव पीड़ा हुई तो पति ताराचंद ने एंबुलेंस को बीच रास्ते में रूकवाया। दर्द से कराह रही सुमन को देख उसके पति के हाथ पैर फूल गए लेकिन एंबुलेंसकर्मी पंकज ने एंबुलेंस में रखी रखी डिलीवरी किट को निकालकर सुरक्षित प्रसव कराया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top