"लव स्टोरीज के लिए परफैक्ट है सैफ" 
मुंबई।
"लव आज कल" और "आरक्षण" के बाद अपकमिंग फिल्म "कॉकटेल" में सैफ अली खान के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि 41 वर्षीय सैफ लव स्टोरीज फिल्मों के लिए परफैक्ट रोल अदा करते है। दीपिका ने कहा कि सैफ के साथ मैनें कई फिल्मों में काम किया। सैफ लव स्टोरीज फिल्मों व रोमांटिक करेक्टर में बिल्कुल फिट बैठते है। गौरतलब है हास्य और प्रेम आधारित होमी अदजानिया की अपकमिंग फिल्म "कॉकटेल" में दीपिका व सैफ एक साथ नजर आएंगे। इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डाइना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाडिया और बोमन ईरानी भी दिखेंगे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top