अब रेलवे का खाना होगा महंगा
जयपुर।
बढती महगाई ने लोगो की आथिक दशा को बिगाड़ दिया है अब रेलवे की चाय-कॉफी और खाना अब जल्द ही महंगा होने वाला है। यात्री रेलवे की कैटरिंग व्यवस्था का उपयोग चाहे स्टेशन पर करें या चलती ट्रेन में, वैट, सर्विस टैक्स एवं अन्य सम्बंधित कर के साथ बिल चुकाना होगा। जिन ट्रेनों के टिकट में नाश्ता-भोजन शामिल होता है, उनमें टैक्स का अलग से भुगतान करना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने सभी जोनों के महाप्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी कर व्यवस्थाएं लागू करने के निर्देश दे दिए हैं।स्टेशन पर
रेलवे स्टेशनों पर रेस्त्रां या स्टॉलों के लाइसेंस लेने वाले बिल में वैट, सर्विस टैक्स आदि जोड़ उपभोक्ता से वसूलेंगे और सम्बंधित विभागों में जमा करवाएंगे।
राजधानी-शताब्दी
राजधानी, शताब्दी, दूरंतो जैसी ट्रेनेंं, जिनमें कैटरिंग शुल्क जारी होने वाले टिकट पर ही वसूला जाता है, यात्रियों को कर राशि का भुगतान अलग से करना पड़ सकता है।
बाकी ट्रेनों में : अन्य ट्रेनों में ठेकेदार अपने बिल के जरिये यात्रियों से इन करों की वसूली करेगा।
यूं पड़ेगा फर्क
दायरे में चाय-कॉफी, स्टैण्डर्ड मील सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी होंगे। स्टेशन पर चाय अभी 3 रूपए की है। कर के रूप में कुछ पैसे जुड़ेंगे, मगर उपभोक्ता को 1 रूपया चुकाना पड़ेगा। 3 रूपए की चाय 4 की मिलेगी।
जैसे ही आदेश मेरे पास पहुंचेंगे, अध्ययन कर उन्हें लागू किया जाएगा। यही कह सकता हूं कि रेलवे बोर्ड के आदेश होंगे, तो लागू करने पड़ेंगे।
आर.के. झा, वरिष मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक, जयपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें