4 साल से टीचर कर रहा था स्टूडेंट से रेप
नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने एक टीचर को छात्रा से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी टीचर पिछले चार साल से 14 साल की बच्ची से रेप कर रहा था। उधर दिल्ली में एक नाबालिग को बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पहली घटना हौज काजी की है। 14 साल की बच्ची ने आरोप लगाया कि टीचर उससे पिछले चार साल से बलात्कार कर रहा था। घटना उस वक्त सामने आई जब आरोपी शैलेन्द्र सिंह ने फोन पर पीडिता की बहन से कुछ आपत्तिजनक बातें करने लगा। जब पीडिता की बहन ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बलात्कार की शिकार बच्ची से बात की। पीडित बच्ची ने बताया कि आरोपी टीचर उसे होस्टल ले जाकर बलात्कार करता था। टीचर ने बच्ची को धमकाया था कि अगर उसने अपने घर वालों को इस बारे में बताया तो वह उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर डाल देगा। माता-पिता की शिकायत पर बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी घटना नरेला इलाके की है। यहां 17 साल के किशोर ने छह साल की बच्ची से रेप किया। आरोपी छात्र बच्ची के पड़ोस में रहता है। बच्ची जब अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी छात्र बहला फुसलाकर उसे पार्क में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें