बहन का ससुर निकला व्यापारी का कातिल 
जयपुर।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ थाना इलाके में एक व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। अभी तक की जांच में जवाहरात व्यापारी की हत्या के पीछे उसकी बहन के ससुर का हाथ ही माना जा रहा है। उधर, हत्या के बाद से ही ससुर अपने घर से फरार है। 
home newsपुलिस का कहना है कि घटना स्थल से मिले साक्ष्य व घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद ही ससुर को नामजद किया गया है। पुलिस ने रात भर आरोपी के कई ठिकानों पर छापे मारे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 
बेटे के ससुराल आने पर थी आपत्ति
डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह ने बताया कि जयलाल मुंशी के रास्ते पर नगीनों का काम करने वाले किशन सोनी (24) की बीती रात घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्य व घर में मौजूद लोगों से जब घटना के संबंध में पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक की बड़ी बहन का ससुर प्रताप नगर निवासी चिरंजीलाल अपने बेटे राजेंद्र के ससुराल आने-जाने पर आपत्ति जताता था। राजेंद्र से उनका झगड़ा होता रहता था, लिहाजा राजेंद्र पत्नी के साथ अलग से कमरा लेकर रह रहा था। झगड़े के दौरान वह राजेंद्र को धमकी भी देता था कि किसी दिन वो किसी की जान ले लेगा। पुलिस का कहना है चिरंजीलाल अपराघिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ राजधानी के कई थानों में मारपीट, चोरी सहित करीब आधा दर्जन मामले भी दर्ज हैं। 
अब किसको बांधेंगे राखी
जयलाल मुंशी के रास्ते में आज भी सन्नाटा पसरा रहा। इस सन्नाटे को चीर रही थी किशनलाल की बहनों की चीख, जो राखी से चंद दिन पहले भाई को हमेशा के लिए खो देने से जार-जार रो रही थीं। चार बहनों के इकलौते भाई किशनलाल के दुनिया से चले जाने से सभी गमजदा हैं। पड़ोसी चारों बहनों व किशन के अन्य परिजनों को संभालने में लगे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top