जयपुर में फिर अन्ना लहर
जयपुर।
शहर की सड़कों पर बुधवार को एक बार फिर अन्ना की लहर दिखाई दी। अन्ना हजारे के समर्थन में नारे लगाते, तिरंगा लहराते, वाहनों में सवार युवक-युवतियां स्टेच्यू सर्किल पहुंचे। शाम को रॉक बैंड की प्रस्तुति ने लोगों में जोश भर दिया।
मानसरोवर से रैली के रूप में पहुंचे स्टेच्यू सर्किल
सुबह 9.30 बजे मानसरोवर के वीटी रोड स्थित एक कॉलेज से दर्जनभर बसों, दो दर्जन से अघिक कारों और करीब 150 बाइक पर सवार युवा नारे लगाते हुए रवाना हुए। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अजीत चंद्रवंशी ने बताया कि स्टेच्यू सर्किल के लिए रवाना हुई रैली में देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराते युवाओं के नारों ने माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। इस दौरान युवा 'अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं', 'एक दो तीन चार, अन्ना तेरी जय-जयकार', 'मैं अन्ना हूं' आदि नारे लगा रहे थे।रैली से ट्रैफिक जाम
रैली मानसरोवर से गोपालपुरा बायपास, टोंक रोड होते हुए दोपहर करीब 12.30 बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित उद्योग मैदान पहुंची। देशभक्ति के नारे लगाते युवा जहां से गुजरे वहीं से अन्य लोग भी साथ होते चले गए। इस दौरान कई जगह यातायात जाम की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस ने समानान्तर मार्गो से वाहनों को निकालकर ट्रैफिक सुचारू करवाया। रैली के स्टेच्यू सर्किल पहुंचते ही युवाओं का जोश दोगुना हो गया। हाथों में तिरंगा लिए एक जैसी पोशाक में युवा अन्ना की मुहिम में भी एकजुटता का संदेश दे रहे थे।
अनशन पर बैठे सात लोग
उद्योग मैदान में इससे पहले ही अनशन शुरू हो गया था। अनशन पर बैठने वाले 7 लोगों में अजीत चंद्रवंशी, श्याम कुमार, सुनीता, नवरतन छीपा, स्वामी भारती, जगदीश नारायण और गुड्डी राजपूत शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि हमें देश से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना होगा। अन्ना समर्थकों के साथ जागो पार्टी के कार्यकर्ता भी जुड़ गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मित्तल ने भी अन्ना टीम को पूरा समर्थन देने बात कही।
देशभक्ति धुनों पर झूमे
शाम को एमएनआईटी के रॉक बैंड की ओर से अन्ना के समर्थन में प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उद्योग मैदान और स्टेच्यू सर्किल पर युवाओं की अच्छी भीड़ हो गई। देशभक्ति गीतों पर युवा देर तक झूमते रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें