अमिताभ ने थामी लंदन ओलंपिक टॉर्च
लंदन।
ज्ञातव्य है कि इस रिले में दुनिया के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया जाता है। अभिताभ को यह मौका मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। रिले को देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी जुटे थे, उन्होंने अभिताभ की हौसला अफजाही की।
ओलंपिक टार्च थामने की खबर सबसे पहले खुद अमिताभ ने टि्वट कर दी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने निमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, मुझे आयोजन समिति ने करीब 10.30 बजे साउथवार्क में ओलंपिक टॉर्च लेकर चलने का निमंत्रण भेजा है। अमिताभ ने कहा, यह मेरे व देश के लिए गर्व की बात है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें