बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान 
बाड़मेर
एमबीबीएस के लिए आरपीएमटी परीक्षा में ऑल इंडिया गल्र्स मेरिट में सुश्री संतोष धांधु को133वीं रेंक हासिल करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा में प्रवेश मिला है। उल्लेखनीय है कि संतोष ने कक्षा बारहवीं साइंस वर्ग में जिला मेरिट में द्वितीय स्थान हासिल किया था। मयूर नोबल्स एकेडमी से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद संतोष धांधु ने डॉक्टर बनने का लक्ष्य तय किया। इसके बाद नियमित आठ घंटे अध्यापन कार्य जारी रखा। आरपीएमटी परीक्षा में 133वीं रेंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया। संतोष ने बताया कि वह सफलता का श्रेय पिता बजरंग सिंह व माता राज कंवर को देना चाहती है। जिन्होंने उसे उच्च अध्ययन के लिए हमेशा प्रेरित किया। धांधु को राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा में प्रवेश मिलने पर राजपूत समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बधाई देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहराए। संतोष की छोटी बहन ममता कंवर को व्यास डेंटल कॉलेज जोधपुर में बीडीएस में प्रवेश मिला है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top