राष्ट्र विकास के लिए बचत करना जरूरी 
बाड़मेर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के युवा विकास केंद्र के तत्वावधान में विनियोग अवेयरनेस पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर कॉमर्स डॉ. हरिप्रकाश माहेश्वरी ने कहा कि उपभोक्ताओं की बचत को विनियोग में लगा कर राष्ट्र का विकास करना संभव है। उन्होंने कहा कि बचत करना राष्ट्रीय विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने विनियोग करते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए,विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। दूसरे सत्र में 'नशा मुक्ति' विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ संकाय सदस्य व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.मेघाराम गढ़वीर ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से शहरों में नशा प्रवृत्ति बढ़ रही है। उन्होंने कहा यदि स्वस्थ रहना है तो नशे से दूर रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.रघुवीर सिंह राजपूत ने कहा कि राष्ट्र का संपूर्ण भार युवा पीढ़ी पर है, युवाओं को सावधान होकर स्वयं का विकास करने के साथ राष्ट्र का विकास करना होगा। इंडो चाइना यूथ एक्सचेंज सम्मेलन में महाविद्यालय की छात्रा जया चौधरी के भाग लेकर लौटने पर कार्यक्रम में उसका स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्रा ने अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में डॉ.नींब सिंह पंवार, प्रो.आदर्श किशोर एवं डॉ.संतोष कुमार गढ़वीर ने भी विचार व्यक्त किए। सत्र का संचालन प्रो.सोहन राज परमार ने किया। कार्यक्रम में प्रो.अर्जुन पूनिया उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top