आशापूर्णा प्रोजेक्ट क्राउन प्लाजा का शुभारंभ 
बाड़मेर 
आशापूर्णा क्राउन प्लाजा बाड़मेर परियोजना का विधिवत भूमिपूजन उचियारड़ा के मोहन सिंह ने बुधवार को किया। प्लाजा के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर पृथ्वी सिंह ने बताया कि परियोजना की 85 प्रतिशत बुकिंग एक ही दिन में पूर्ण हो चुकी है। बुकिंग के लिए शहरवासियों ने उत्साह दिखाया। जिसमें भूमितल व प्रथम तल शोरूम तथा द्वितीय फ्लोर से छह फ्लोर तक फ्लैट की बुकिंग हुई। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह उचियारड़ा ने बाड़मेर वासियों के उत्साह के लिए मारवाड़ के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तय समय से पूर्व करीब 20 माह में ही प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसएफ डीआईजी माधोसिंह चौहान, पूर्व विधायक शिव, जालम सिंह रावलोत, एडवोकेट गोपाल सिंह, संपत मेहता, गोपाल सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज दीनदयाल, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर पृथ्वी सिंह, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव श्याम प्रताप सिंह व जितेंद्र सिंह मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top