वीना ने कबूले "पाप",पाक को मंजूर नहीं 
कराची। 
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने एक्ट्रेस और मॉडल वीना मलिक का टीवी शो रद्द करने का फैसला किया है। यह शो रमजान के पवित्र महीने में प्रसारित करने के लिए बनाया गया था। शो के प्रोमो में वीना को अपने "पापों" का पश्चाताप करते हुए दिखाया गया है। शो का प्रोमो इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गया। वीना की बदली छवि भी पाकिस्तान के लोगों को रास नहीं आई। 
लोगों ने इंटरनेट पर वीना के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई। लोगों का कहना है कि वीना इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के लिए कतई ठीक नहीं है। शो को एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के चैनल "हीरो" पर प्रसारित किया जाना था। चैनल के एक सदस्य ने बताया कि "हीरो" टीवी आवाम के लिए हैं और जब आवाम ही वीना को रमजान में नहीं देखना चाहता तो हमें शो को रद्द करना पड़ा। 
वे जनता कि इच्छाओं का सम्मान करते हैं। 28 वर्षीय वीना टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए चर्चा में आई थी। हाल ही में वीना ने न्यूड फोटो शूट कराए थे जिसके चलते पाक में बहुत बवाल हुआ था। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियमन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इंटरनेट पर याचिकाएं मिली हैं, जिसमे इस शो को रद्द करने की मांग की गई हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top