पाक खेलने गए तो हो सकता है हमला
लाहौर।
पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली विदेशी टीम पर आतंकी हमला हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह आशंका जताई है।
रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत में शोएब ने कहा कि पाकिस्तान में जंग चल रही है। हमारे देश के लोग सुरक्षित नहीं है। ऎसे हालात में विदेशी टीम को बुलाना रिस्की हो सकता है। शोएब ने कहा कि अगर फिर किसी विदेशी टीम पर हमला हो गया तो क्या होगा? इसलिए मेरी सलाह है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय इवेंट आयोजित करने के हालात नहीं बन जाते तब तक पीसीबी की विदेशी टीम को बुलाने से बचना चाहिए। शोएब के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व गेंदबाज को कुछ मुद्दों की संवेदनशीलता को समझना चााहिए।
अधिकारी ने कहा कि हर कोई जानता है कि इस वक्त पाकिस्तान में जमीनी हकीकत क्या है लेकिन कुछ चीजों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। शोएब रिटायर्ड प्लेयर है। उसे अपनी राय रखने का हक है। हालांकि उनके विचारों से पाकिस्तान क्रिकेट का भला नहीं होगा। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद किसी टेस्ट खेलने वाली टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसके चलते पीसीबी को घरेलू सीरीज दूसरे देशों में आयोजित करनी पड़ी है। पिछले तीन साल में ज्यादातर सीरीज यूएई में हुई है। अगस्त में यूएई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज होने वाली है।
जब से जका अशरफ पीसीबी के चेयरमैन बने हैं तब से वे विदेशी टीमों को पाकिस्तान में खेलने के लिए भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। अशरफ अक्टूबर में पीसीबी के चेयरमैन बने थे। उन्हीं की कोशिशों के कारण भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट संबंध बहाल करने पर सहमत हुए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें