दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर जाकर लौटे राज वेस्ट के जांबाज 
बाड़मेर 
भारत में हो रहे बिजली के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड के चार सदस्य जितेन्द्र कुमार, रोनाल्ड, श्रृद्धेश एवं संतोष कुमार ,बाइक से ऊर्जा संरक्षण का संदेश लेकर 15 जून को खारडूंगला, जम्मू कश्मीर (विश्व की सबसे ऊंची सड़क) के लिए रवाना हुए। जो सोमवार शाम चार बजे वापस लौट आए। टीम के बाड़मेर पहुंचने पर सदस्यों का राज वेस्ट के गेट पर कंपनी के डायरेक्टर कमलकांत तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इनका जोरदार स्वागत किया। अभियान दल ने 18 दिनों की यात्रा में बीकानेर, पटियाला, मनाली, लेह में रुककर स्कूल, कॉलेज व गांव में ऊर्जा संरक्षण का संदेश देते हुए 4500 किलोमीटर की यात्रा तय की। डायरेक्टर कमलकांत ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में राज वेस्ट का अच्छा प्रयास रहा और आगे भी इस तरह के आयोजन कंपनी की आर से किए जाएंगे। जिससे लोगों में जागरूकता आए। टीम के सदस्य जितेन्द्र कुमार ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि खारडूंगला की सड़क 18 हजार 380 फीट ऊंची थी, जहां पहुंचने के दौरान थोड़ी ऑक्सीजन की परेशानी आई। हम लोग ऑक्सीजन किट साथ लेकर गए थे, जो मददगार साबित हुए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top