फर्स्ट लिस्ट के वंचित छात्रों को मौका देने की मांग 
बाड़मेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने सोमवार को पीजी कॉलेज में पहली वरीयता सूची में शामिल स्टूडेंट्स को फीस जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर प्राचार्य प्रो. आरएस राजपूत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने कैंपस में नारेबाजी भी की। 
संगठन के जिला संयोजक नरपत राज मूंढ़ ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थी मूल अंकतालिका, स्थानांतरण व चरित्र प्रमाण-पत्र नहीं होने के चलते कॉलेज की ट्यूशन फीस जमा नहीं कर सके हैं। अब इन छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को विशेष रियायत देते हुए एडमिशन दें। इस मौके जुंझारसिंह, मोहन सारण, नरेश जैन, जतिन परमार, दिनेश खत्री, विजयसिंह खारा, हनुमान सिंह जाणी, चेतन प्रजापत, महेंद्रसिंह, कुलदीप चारण, कालूराम भील, मुकेश मेघवाल, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, रमेश खीचड़, श्रवण पुरोहित, चैनाराम चौधरी, तुलछाराम कुमावत, बाबूलाल, रावता राम राईका सहित कई छात्र मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top