आज निकलेगी सांई पालकी, होगी महाआरती
बाड़मेर
गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को शहर में शिरडी के सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले श्री सांई ग्रुप बाड़मेर के तत्वावधान में चौहटन स्थित सांई दरबार में महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती के लिए बाड़मेर से बसों की व्यवस्था की गई है,जो रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। चौहटन सांई दरबार के गोविंद सोनी ने बताया कि चौहटन में मंगलवार सुबह 8.00 बजे सांई दरबार चौहटन में महाआरती का आयोजन होगा उसके बाद प्रसाद वितरण का होगा। उसके बाद बाड़मेर में सांई ग्रुप की ओर शाम को पालकी निकाली जाएगी। जो शहर के महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई उसी स्थान पहुंचेगी। पालकी यात्रा का फूलों से स्वागत किया जाएगा। पालकी, स्टेशन रोड, गांधी चौक, पुरानी सब्जी मंडी, जवाहर चौक, प्रताप जी की पोल, सुभाष चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचेगी जहां प्रसाद वितरण के बाद पालकी यात्रा का समापन होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें