आमिर ने उठाया "ओल्ड ऎज होम" का मुद्दा
मुंबई।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने शो "सत्यमेव जयते" में रविवार को "ओल्ड ऎज होम" का मुद्दा उठाया। शो के दौरान आमिर ने बताया कि ऎसे वरिष्ठ नागरिक जिन्हें उनके अपने बच्चे ही अपनों से अलग कर देते हैं और मजबूरन अकेले जिंदगी काटनी पड़ती है। शो के दौरान आमिर ने एक ऎसा उदाहरण पेश किया जिन्होंने अपने अकेलेपन दूर होने के लिए लगभग 79 साल की उम्र में शादी की। इस जोड़े का कहना था कि वे शादी के बाद अच्छी जिंदगी जी रहे है और खुश है। साथ ही रिसर्चर प्रमिला से बात की जिन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में वृद्ध परिवार जनों को मरवाने के लिए उनके अपने बच्चे ही जहर के इजेंक्शन तक लगवाते है। शो के जरिए मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर ने सरकार से अपील की कि वे इन उम्रदराज लोगों के लिए ऎसे सुरक्षा केन्द्र व पार्को की व्यवस्था करें जहां यह लोग अपने अकेलेपन को दूर कर सके और जोश व उत्साह पूर्ण जिंदगी जी सके। साथ ही कहा कि ऎसे अभियान चलाने की आवश्यकता है जिनके जरिए यह लोग अपनी फिलिग्स को एक-दूसरे के साथ बांट सके और अकेलेपन को दूर करने के लिए समय बिता सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें