धोनी नहीं मान रहे बीसीसीआई का फरमान
बेंगलूरू।
बीसीसीआई से अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए हाल में अनिवार्य किए गए फिटनेस टेस्ट में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नहीं पहुंचे। सीरीज के बीच खिलाडियों के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बोर्ड ने फिटनेस टेस्ट अनिवार्य कर दिया था। यह टेस्ट बडे अंतराल पर आयोजित होने वाली श्रृंखलाओं से पहले सभी खिलाडियों के लिए रखा जाता है। श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से भारतीय टीम को चेन्नई में सोमवार और मंगलवार को अभ्यास करना है। इससे पहले शनिवार को खिलाडियों को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेना था। जिन खिलाडियों को टीम में नहीं चुना गया है उन्हें भी फिटनेस टेस्ट में आना था लेकिन हरभजन सिंह इंग्लिश काउंटी टीम के साथ व्यस्त होने के कारण नहीं आए।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी नदारद थे। चोट व बीमारी से उबर रहे शांतकुमारन श्रीसंत,ईशांत शर्मा और युवराज सिंह जैसे अनुबंधित क्रिकेटरों को पहले ही इस टेस्ट से छूट दी गई थी जबकि भारत ए टीम में वेस्टइंडीज का दौरा कर लौटे क्रिकेटर भी इस अनिवार्यता से मुक्त हैं। एनसीए का कहना है कि खिलाडियों के फिटनेस टेस्ट की कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि धोनी सीधे चेन्नई में टीम के साथ जुडेंगे और वहीं फिटनेस टेस्ट देंगे। बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि धोनी अपनी सुविधानुसार फिटनेस टेस्ट देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें