सांसद की बेटी की शादी में खूनी खेल,22 मरे 
काबुल।
blastउत्तरी अफगानिस्तान के सामनांगन प्रांत में शनिवार को एक शादी में हुए आत्मघाती हमले में सांसद समेत 22 लोग मारे गए और करीब 40 जख्मी हो गए। सामनांगन के गवर्नर खैरूल्ला अनोश के अनुसार प्रांत की राजधानी अयबाक में प्रभावशाली अफगानी सांसद अहमद खान सामनांगनी की बेटी के विवाह समारोह में आत्मघाती हमलावर घुस आया और खुद को विस्फोट करके उड़ा दिया। विस्फोट में सामनांगनी की भी मौत हो गई।इस आत्मघाती हमले में मारे गए 13 लोगों के शव अस्पताल में लाए गए हैं। तालिबान ने इस आत्मघाती हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। सामनांगनी प्रांत के कद्दावर नेता थे। इससे पहले वे मुजाहिद्दीनों के कमांडर भी रह चुके हैं जिसने 1980 में सोवियत रूस के खिलाफ मोर्चा लिया था और इसके बाद अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन के दौरान भी वे शासन के खिलाफ मोर्चा लेते रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top