पीएम की सिक्योरिटी से परेशान हैं मंत्री 
नई दिल्ली। 
केन्द्र सरकार के तीन मंत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 7 रेस कोर्स रोड़ स्थित आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों से परेशान हैं। फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता में तीन मंत्रियों ने कैबिनेट सचिव को शिकायत की है कि प्रधानमंत्री के आवास पर कड़ी सुरक्षा जांच के कारण उनको परेशानी होती है। सुरक्षा जांच के कारण उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में बहुत देरी हो जाती है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के आवास में घुसते वक्त सुरक्षा जांच के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है। सुरक्षा जांच के कारण गेट पर कारों का काफिला जमा हो जाता है। मैन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी मंत्रियों की कार को चैक करते हैं। वे कार के अंदर झांक कर देखते हैं कि उसमें मंत्री है या नहीं। मंत्री के साथ कार में सवार निजी सचिव को नीचे उतार दिया जाता है। 
हालांकि इसे सामान्य सुरक्षा जांच बताया जाता है। कुछ मंत्रियों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक के वक्त होने वाली जांच के कारण वे देर से बैठक में पहुंचते हैं। कैबिनेट सचिव ने उनकी शिकायतों पर विचार करने की बात कही है। हालांकि एक मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर होनी वाली सुरक्षा जांच के विरोध में कोई नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top