बाबा के सहयोगी बालकृष्ण को भेजा जेल 
देहरादून। 
फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने बालकृष्ण की तरफ से लगाई गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। अब इस मामले की सुनवाई 30 जुलाई को होगी तब तक बालकृष्ण जेल में ही रहेंगे।इससे पहले बालकृष्ण के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर बालकृष्ण के न पेश हो पाने की वजह बताई लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। स्वामी रामदेव और बालकृष्ण के समर्थक सुबह से ही सीबीआई कार्यालय के बाहर झण्डे और तख्तियां लेकर खड़े हो गए थे और उन्हें सीबीआई व सरकार विरोधी नारे लगाए। 
सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार फर्जी पासपोर्ट, दोहरी नागरिकता एवं फर्जी डिग्री मामले में सीबीआई ने बाल कृष्ण के खिलाफ गत वर्ष प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें नैनीताल उच्च न्यायलय से गिरफ्तारी के विरूद्ध स्थगन आदेश मिल गया था। परन्तु पिछले दिनों सीबीआई ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया था जिसके बाद सीबीआई ने बाल कृष्ण के खिलाफ वारन्ट जारी कर दिए थे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 20 जुलाई तक अदालत में हाजिर होने के लिए कहा था। 
मालूम हो कि गैरजमानती वारंट जारी होते ही सीबीआई ने शुक्रवार को बालकृष्ण का हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ से अरेस्ट किया था। पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 12 के नियम को तोड़ने के आरोपी बालकृष्ण के खिलाफ बीती 10 जुलाई को सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को बालकृष्ण के खिलाफ जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top