बाबा के सहयोगी बालकृष्ण को भेजा जेल
देहरादून।
सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार फर्जी पासपोर्ट, दोहरी नागरिकता एवं फर्जी डिग्री मामले में सीबीआई ने बाल कृष्ण के खिलाफ गत वर्ष प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें नैनीताल उच्च न्यायलय से गिरफ्तारी के विरूद्ध स्थगन आदेश मिल गया था। परन्तु पिछले दिनों सीबीआई ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया था जिसके बाद सीबीआई ने बाल कृष्ण के खिलाफ वारन्ट जारी कर दिए थे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 20 जुलाई तक अदालत में हाजिर होने के लिए कहा था।
मालूम हो कि गैरजमानती वारंट जारी होते ही सीबीआई ने शुक्रवार को बालकृष्ण का हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ से अरेस्ट किया था। पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 12 के नियम को तोड़ने के आरोपी बालकृष्ण के खिलाफ बीती 10 जुलाई को सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को बालकृष्ण के खिलाफ जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें