बोगस गुटखा ग्राहक बन कर मारे छापे, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई तेज
बाडमेर।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार ने संपूर्ण राजस्थान में तंबाकू या निकोटिन मिले गुटखा व पान मसाला पर प्रभावी अंकुश लगाने साथ ही सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अपने जिलों में सघन तलाशी व गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी रही। विभागीय टीम ने 25 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाम चार बजे तिलक बस स्टैंड में दो केबिनों में बोगस ग्राहक बनकर कार्रवाई की गई। जब विभागीय दल में शामिल एक बोगस ग्राहक ने विक्रेता बिलाल खान से गुटखे की मांग की तो उसने पॉलीथिन के बैग में छिपाकर रखे गए कई गुटखे निकाले और दो रूपए की एक पुड़िया को दस रूपए में देने लगा। लेकिन इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने उक्त गुटखे को जब्त कर मौके पर ही नष्ट करवा दिया। विक्रेता बिलाल के पास से निशान के 100 पाउच, बेगम के 50 पाउच, नरज के 50 पाउच, आरएमडी के 70 पाउच, विमल, करंट व जाफरी के 3030 पाउच मिले। इसी तरह एक अन्य विक्रेता मनोज खत्री से भी गुटखे जब्त किए गए। फिलहाल उक्त विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए भविष्य में गुटखे न बेचने के लिए पाबंद किया गया है। यदि फिर भी गुटखे बेचते हुए पाया जाता है तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आमजन करे सहयोग कलेक्टर
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुटखे पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा कि गुटखे से संबंधित यदि कहीं भी कोई खाद्य पदार्थ बेचता है या बनाता है तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि विभाग इस पर कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि गुटखे व तंबाकु से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है और इसकी चेतावनी भी संबंधित वस्तुओं पर लिखा होता है, इसके बावजूद लोगों का मौत को मूंह लगाना बेहद चिंता की बात है। जिला कलेक्टर ने समाज सेवकों व आमजन से अपील की है कि वे इस मामले में अपना योगदान दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें