नि:शुल्क प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित 
बाड़मेर 
भीम विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहरू नगर बाड़मेर में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल एवं कमजोर वर्ग के बच्चो को नि:शुल्क प्रवेशोत्सव अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खीची के मुख्य आतिथ्य एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी की अध्यक्षता तथा आरटीआई प्रभारी रमेश कुमार खती व नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। संस्था प्रबन्धक निदेशक प्रेम परिहार ने बताया कि सभी वर्ग के बच्चो को समान शिक्षा मिले इसे तहत दुर्बल एवं कमजोर वर्ग के बालवाड़ी में 25 प्रतिशत के हिसाब से चार बच्चो को नि:शुल्क प्रवेश दिलवाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खीची ने कहा कि राज्य सरकार की अच्छी पहल है। अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियत इसे तहत धनवाद बच्चो के साथ दुर्बल बच्चो को भी समान शिक्षा प्राप्त करने का हक मिलेगा। कार्यक्रम के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि इससे अधिनियत के तहत कमजोर वर्ग के बच्चो भी अच्छी तालिम हासिल कर आगे बढेंगे। कार्यक्रम में आरटीई के प्रभारी रमेश कुमार ने अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियत की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी महेन्द्र चौधरी, अध्यापक सवाईसिंह ने भी संबोधित किया। नि:शुल्क प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में केयर्न कम्पनी द्वारा नि:शुल्क स्कूल बैंग भी वितरण किये। कार्यक्रम में अध्यापक रामगिरी, राजूराम परिहार, सालूराम संस्था प्रधान डालूराम सेजू, पि्रती परिहार, लक्ष्मी चौधरी, भोमाराम, दिनेश कुमार सहित सभी स्टाफ उपिस्थत रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मानाराम गढवीर ने किया। आभार प्रबन्ध निदेशक प्रेम परिहार ने जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top