लैला को मिली मां के लस्ट की सजा!
मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लैला खान और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों की हत्या किसलिए हुई इसको लेकर अलग अलग खबरें आ रही है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को संदेह है कि लैला की मां सेलिना पटेल की वजह से सारी हत्याएं हुई होगी। दूसरी थ्योरी यह है कि सेलिना के कई मर्दो से संबंध थे इसलिए हत्याएं हो सकती है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लैला का कथित सौतेला पिता परवेज टाक सेलिना के दूसरे पति आसिफ शेख के संपर्क में रहने से नाराज था। इसको लेकर सेलिना और टाक में बहस भी हुई थी। टाक ने सेनिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह शेख को अपनी प्रोपर्टी का केयर टेकर बनाना चाहती थी। सेलिना ने तीन शादियां की थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक सेलिना के पास काफी प्रोपर्टी थी। सेलिना के पास ओशिवारा में एक फ्लैट,मीरा रोड पर एक फ्लैट,लोखंडवाला में एक दुकान और इगतपुरी में एक फॉर्म हाउस था। इनकी कीमत करोड़ों रूपए में हैं। पुलिस का माना है कि इगतपुरी से जम्मू कश्मीर जाते वक्त लैला के परिवार के पास 40 से 50 लाख रूपए कैश और 2 करोड़ रूपए की ज्वैलरी थी। अधिकारियों के मुताबिक सेलिना ने 1979 में नादिर खान से शादी की थी। दोनों के चार बच्चे हुए। इनमें लैला,अजिमा,जारा और इमरान शामिल है। शादी के कुछ साल बाद सेलिना नादिर से अलग हो गई और उसने आसिफ शेख से शादी कर ली। पिछले साल सेलिना परवेज टाक के संपर्क में आई। शेख सेलिना के घर में रहने लगा। पटेल की ओर से पुलिस थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के मुताबिक सेलिना का परिवार अंतिम बार इगतपुरी में देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक नादिर का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है,जैसा कि कहा जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें