वादा निभाने गांव पहुंचे अमिताभ 
सवाईमाधोपुर। 
home news'बाघ बचाओ' अभियान कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय रणथम्भौर प्रवास पर आए अमिताभ बच्चन सोमवार को वन क्षेत्र से पूर्व में विस्थापित हुए परिवारों की नई बसाई गई कॉलोनी तिलक नगर पहंुचे। इस दौरान बिग-बी ने ग्रामीणों की समस्याएं जानी। तीन दिन पहले खेम विलास होटल में आयोजित बाघ बचाओ कार्यक्रम के दौरान बच्चन ने कॉलोनी वासियों से यहां आने का वादा किया था। पूर्व में यहां रणथम्भौर क्षेत्र के मोरडूंगरी व हिंदवाड़ गांव से विस्थापित परिवारों को बसाया गया था।
कॉलोनी में महानायक के स्वागत के लिए गुलाब व हजारे के फूलों की मालाएं मंगवाई गई। राजस्थानी साफा व तिलक रोली का भी इंतजाम किया गया। दोपहर करीब दो बजे बिग-बी के तिलक नगर पहुंचने पर ग्रामीणों में एक जुनून सा छा गया। उनका साफा बांधकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
कैसे सुरक्षित रखा जा सकता टाइगर 
अमिताभ बच्चन ने ग्रामीणो से पूछा कि बाघ को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। इस पर हरिकेश, हरसहाय एवं बाबूलाल ने कहा कि बाघ के लिए ज्यादा क्षेत्र होना चाहिए। उसके क्षेत्र में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। सुरक्षा दीवार ऊंची हो।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top