प्रदेश में भी गुटखे पर लगेगी रोक! 
जयपुर।
home newsदेश के 5 राज्यों में गुटखे पर प्रतिबंध लगने और राजस्थान में इसके विरोध को देखते हुए अब राज्य सरकार ने भी इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। चिकित्सा-स्वास्थ्य तथा सम्बंघित विभागों में सोमवार को हलचल रही। हालांकि उच्चाघिकारी फिलहाल सीधा बोलने से बच रहे हैं, लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकार की मंशा रोक लगाने की है, इसलिए कसरत की जा रही है।सूत्रों की मानें तो प्रतिबंध से पहले सरकार विघिक राय लेकर हर पहलू स्पष्ट करना चाहती है, जिससे कोई कानूनी पेंच नहीं फंसे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से गुटखे पर प्रतिबंध के सिलसिले में अभियान चलाया जा रहा है, जिसे व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है। तम्बाकू नियंत्रण से जुड़े कार्यकर्ता भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं।
प्रतिबंध के पक्ष में चिकित्सा राज्यमंत्री
चिकित्सा राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा भी गुटखे पर रोक के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान के जयपुर लौटने पर बातचीत की जाएगी। एक से अघिक विभागों के बीच राय के बाद निर्णय हो सकेगा।
प्रतिबंध वाले राज्यों से भी बातचीत
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव बीएन शर्मा के निर्देशों पर जन स्वास्थ्य निदेशक ने पूरा मामला विघिक राय के लिए भिजवाया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. बी.आर. मीणा के अनुसार प्रतिबंध वाले राज्यों से भी बातचीत की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top