डबल डेकर को मंजूरी,अगस्त में चलेगी
जयपुर।
जयपुर दिल्ली के बीच बहुप्रतिक्षित डबल डेकर ट्रेन के संचालन की मंजूरी मिल गई है। हालांकि रेल प्रशासन ने फिलहाल संचालन की तिथि की आज कल में घोष्ाणा करेगा, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह से डबल डेकर पटरी पर दौड़ना शुरू करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने सोमवार को पत्र जारी कर ट्रेन के संचालन के लिए जयपुर मंडल को आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यालय के चीफ रोलिंग स्टाक इंजीनियर की ओर से जारी निर्देश में डबल डेकर ट्रेन के संचालन के लिए जयपुर मंडल के अघिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो अगले एक दो दिन में ट्रेन के संचालन की तिथि घोçष्ात होनी की संभावना है। फिलहाल जयपुर दिल्ली के बीच संचालित हो रही नॉन स्टॉप टे्रन 20 जुलाई तक संचालित होनी है, लेकिन समारोहपूर्वक डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना तय माना जा रहा है। ऎसे में जयपुर दिल्ली के बीच संचालित नॉन स्टॉप ट्रेन को अंतिम बार एक्सटेंशन देकर कुछ दिनों तक ओर चलाए जाने की उम्मीद है। मंडल अघिकारी डबल डेकर की करंट सप्लाई व अन्य तकनीकी खामियों को ठीक कर इसे चलाने की लिए फिट करने में जुट गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें