वीडियो गेम में "काली" को बनाया पोर्न स्टार
वाशिंगटन।
नेवेदा में रहने वाले भारतीय मूल के राजन जैद ने वीडियो गेम पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिस देवी को हिंदू घरों और मंदिरों में पूजते हैं उसका ऎसा चित्रण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। जैद यनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ऑन लाइन वीडियो गेम बनाने वाले हि-रेज स्टूडियो को वीडियो गेम से काली और अन्य देवी देवेताओं को हटाने को कहा है। उधर कैथोलिक,यहूदी और बौद्ध भी हिंदुओं के समर्थन में उतर आए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें