दरगाह में मां की गोद से बच्चा चोरी 
अजमेर।
मुंबई के सीएसटी स्टेशन से बच्चा चोरी होने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि मंगलवार को अजमेर स्थित दरगाह में भी एक बच्चा चुरा लिया गया। दरगाह परिसर में सो रहे एक दम्पती का बच्चा चोरी हो गया। पिता मोहम्मद हाजी परिवार समेत दरगाह की जियारत को आया था। रात को वह परिवार समेत दरगाह परिसर में ही रूक गया। मंगलवार रात उसकी पत्नी अपने छह माह के बच्चे नासिर को गोद में लेकर सोई हुई थी। रात में ही जब नींद खुली तो बच्चे को न पाकर होश उड़ गए। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो रात में ही दरगाह थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। 
सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि
पुलिस ने सुबह दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो घटना की पुष्टि हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि सोमवार रात करीब एक बजे जब यह परिवार सो रहा था तो एक महिला गुपचुप इनके करीब आई और बच्चे को मां की गोद से उठा कर चल दी। महिला सलवार कुरता पहने हुए थी। पुलिस ने समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top