ममता ने खोले पत्ते,पार्टी नहीं करेगी वोट
नई दिल्ली।
गौरतलब है कि यूपीए और एनडीए ने ममता से राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में समर्थन मांगा था। राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई और उप राष्ट्रपति पद के लिए 7 अगस्त को चुनाव होगा। ममता ने यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का विरोध किया था।
ममता ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन आंकड़े पक्ष में नहीं होने के कारण कलाम ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उप राष्ट्रपति पद के लिए ममता ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का नाम आगे लिया लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें