जनसंख्या वृद्धि पर मिलकर अंकुश लगाना होगा
विश्व, देश और राज्य में जनसंख्या वृद्धि को लेकर निरंतर चिंता जाहिर की जा रही है, लेकिन हमारे लिए बेहद गंभीर बात है कि बाडमेर में जनसंख्या वृद्धि को लेकर कहीं कोई स्तरीय कदम नहीं उठाए गए हैं। यही कारण है कि इस बार जनगणना आंकड़ों में जिले की स्थिति चिंताजनक रूप से उभर कर सामने आई है और यहां 32.55 प्रतिशत की दर से जनसंख्या में ब़ोतरी हो रही है। ये चिंता मंगलवार को नर्सिंग विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जाहिर करते हुए जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए कृत संकल्पित हुए। विद्यार्थी और शिक्षक सावी नर्सिंग स्कूल में जनसंख्या पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 
सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि विचार गोष्ठी में जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आशा समन्वयक राकेश भाटी, स्कूल प्रबंधक रवि चौधरी सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। हमारे जिले के लिए यह जरूरी भी है, वरना हालात विकट दर विकट होते जाएंगे। छात्राछात्राओं ने सामूहिक रूप से दृ़ संकल्पित होते हुए कहा कि वे आमजन को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। स्कूल प्रबंधक रवि चौधरी ने जनसंख्या और इससे संबंधित आंकड़ों व तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। पोस्टर प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के अनुभव पोस्टर के जरिए व्यक्त किए। वहीं निबंध के जरिए उन्होंने हालात, समस्या और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि बुधवार को राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य भवन में 24 जुलाई 2012 को पुरस्कृत किया जाएगा।
बाडमेर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें