पानी की प्रार्थनासभा में शामिल होगे इस्लामिक धर्मगुरु 
बाड़मेर 
पानी की एक-एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है . उसी क्रम में सी सी डी यू की टीम द्वारा जल्द ही आयोजित होने वाले ख़ास प्राथना सभा कार्यक्रम में संतो के बाद कई संगठनों से जुड़े मोलवियो और इस्लाम धर्म के ओहदेदारों ऩे भी इस ख़ास पहल को अपना समर्थन दिया है . जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ऩे बताया कि आज तक की तमाम खोजों के बाद भी हम पृथ्वी के सामान कोई अन्य गृह ढूंढने में असफल ही रहे है अंतरिक्ष में अब तक हम कई ग्रहों का पता लगा चुके हैं लेकिन इनमे से कोई भी दूर दूर तक प्रथ्वी जैसा नहीं है जहाँ जीवन संभव हो.पृथ्वी पर जीवन अनेक कारणों से संभव हो सका है जैसे सूर्य का पृथ्वी से एक ख़ास दूरी पर होना ,जिससे यहाँ पर जीवन की परिस्थितियाँ उत्त्पन्न हुई ! अगर ऐसा नहीं होता और पृथ्वी यदि सूर्य के निकट होती तो बहुत गर्म अगर दूर होती तो बहुत ठंडी होती किन्तु प्रकृति ने हमें सौगात के रूप में ऋतु,वनस्पति,मिटटी,जल,जैसे संसाधन, वरदान के रूप में दिए! विकास के नाम पर अगर इंसान यूं ही प्रकृति का विनाश करता रहा तो इंसानों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। सी सी डी यू की टीम द्वारा जल्द ही आयोजित होने वाले ख़ास प्राथना सभा कार्यक्रम को स्थानीय मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित बैठक में अपना समर्थन देते हुए मोलवी अब्दुल करीम ऩे कहा कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढि़यों को एक बेहतर कल देना है तो हमें आज से ही प्रयास करने होंगे।धरती से पानी खत्म होता जा रहा है। नदियां, नाले और झीलें सूख रही हैं। ग्लेशियर पिघल रहे हैं। जमीनी पानी दिनोंदिन नीचे खिसकता जा रहा है। पीने के पानी की विकराल होती समस्या के कारण मारपीट, धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़ की नौबत आने लगी है। दूसरी ओर हर वर्ष काफी बरसाती पानी यों ही बेकार चला जाता है, उसके प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं है। मोलवी जुम्मा खान ऩे कहा कि पानी के कुप्रबंधन के कारण प्रकृति की पूरी संरचना ही बिगड़ती लग रही है। जल संरक्षण में सामान्य जनमानस का सहयोग जरूरी है। मोलवी सिद्दीक जायदू ऩे कहा कि जल संग्रहण जरूरी है। इसके लिए बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के साथ फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाना होगा। सभी को जागरूक होकर पानी बचाना होगा।। जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन सी सी डी यू एक तरफ जहा शहर की जनता के बीच नुक्कड़ नाटक , स्कुल रेली , पपेट शो , वाद -विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , मेला आयोजन सरीखे कई आयोजन करने जा रहा है वही सुर सरहद पर बसे बाड़मेर के कई पार और गफन नाम के गावो में पानी को लेकर जन चेतना की एक अभिनव पहल उतरने जा रही है . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित के मुताबित इस पहल में जहा विधालय में तालीम ले रहे बच्चों को पानी की महता को लेकर एक साथ कई लोगो की बाते सुनने और अपने जीवन में उतरने को मिलेगी . इस आयोजन को लेकर संतो ऩे अपना साथ देने कि बात पहले ही कह दी थी अब मोलवियो के समर्थन ऩे इस आयोजन को और बेहतर बनाने कि रह दिखा दी है . इस बैठक में एसन खान , उमर खान , अनवर खान , एसन खान सडेचा , मोलवी मंजूर अली हालोपोतरो मोजूद थे .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top