मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा 
बाडमेर, 
जिले में संचालित मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में योजना के तहत खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें। उन्होने विद्यालयों में पोशाहार आपूर्ति के दोरान कांटा साथ में रखने तथा पोशाहार तोलकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने विद्यालयों मे पोशाहार तोलकर लेने हेतु शिक्षकों को पाबन्द करने को कहा। उन्होने बैठक में स्वयं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए, ताकि प्रगति की समीक्षा हो सकें। उन्होने पूर्ण हो चुके कीचन ोड निर्माण के कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र ाीध्र भेजने के निर्देश दिए। 
बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने विद्यालयों में खाद्यान्न के भण्डारण के लिए लोहे के ड्रम उपलब्घ कराने तथा बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकें इसके लिए पानी के टांकों पर मिनी हैण्डपम्प लगवाने की बात कही, जिस पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अधिकारियों को इस संबंध ाीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खाना पकाने वाली महिलाओं को मानदेय भुगतान की स्थिति तथा ऑन लाईन फिडिंग कार्य की भी चर्चा की गई। 
बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने मिड डे मिल कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

सर्व शिक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न 
बाडमेर, 
सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बालिका शिक्षा पर विशोश ध्यान देने की आवश्यकता जताई। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात कहा कि लक्ष्यों के विरूद्ध ात प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होने नामांकन के कार्य की विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा केम्प लगाकर अधिकाधिक बच्चों को विद्यालयों से जोडने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हीकरण कर भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। 

बुनियादी साक्षारता मूल्यांकन परीक्षा को सफल बनाने के निर्देश 
बाडमेर, 
जिला कलक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने 20 अगस्त 2012 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का सफल आयोजन करने हेतु विकास अधिकारियों, ब्लॉक प्रार ़िशक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा में 15 से 35 आयु वर्ग के नव साक्षर जिन्होने साक्षरता कक्षाओं में अध्ययन किया है, उनकों बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शामिल किया जावें, तथा 18 मार्च 2012 को आयोजित परीक्षा से वंचित आशार्थियों को भी इस परीक्षा में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जावें। उन्होने प्रधानों, विकास अधिकारियों, ग्राम सचिवों, सरंपचों की कार्यशाला आयोजित करने को कहा, जिसमें बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संबंधी वातावरण का निर्माण हो सके। उन्होने रात्री चौपाल में अधिकारियों को उपस्थित रहकर अधिक से अधिक आवेदन पत्र भरवायें के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल ने बताया कि जुलाई के अन्तिम सप्ताह मंें जिला लोक शिक्षा समिति बाड़मेर की कार्यशाला आयोजित की जावें जिसमें उन्हें अपेक्षित दिशा निर्देश एवं सुझाव आमंत्रित किए जा सके। 
बाडमेर तहसील कार्यालय में वीडियोग्राफी आज व कल 
बाडमेर, 
बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी भागों की वीडियोग्राफी तहसील कार्यालय बाडमेर में 18 व 19 जुलाई को की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) सी.आर. देवासी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडे हुए है लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं बने है एवं जिन मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बने हुए है किन्तु फोटो मतदाता सूची में नहीं छपे हुए है, वे सभी मतदाता उक्त तारीख को अपने बूथ लेवल अधिकारी से अपनी भाग संख्या व मतदाता सूची की अपनी क्रम संख्या प्राप्त कर तहसील कार्यालय बाडमेर में वीडियोग्राफी करवा सकते है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top