चम्बल परियोजना संबंधी शेष कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण करें
भरतपुर, 17 जुलाई। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि मलाह पम्प हाउस का कार्य आगामी अगस्त माह तक पूर्ण करें और कम्पनी बाग व कृष्णा नगर में निर्माणाधीन पेयजल टंकियों सहित चम्बल परियोजना के अन्य कार्य भी आगामी नवम्बर दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि शेष शहर में भी चम्बल जल की आपूर्ति प्रारम्भ की जा सके। जिला कलक्टर श्री गोयल मंगलवार को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुखप्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोरी चार बाग , रणजीत नगर व सहयोग नगर आदि क्षेत्राों में जहॉ सीवरेज लाईन डालने के कारण सडकें खुदी हैं वहॉ आवश्यक मरम्मत व सडक निर्माण आगामी 7 दिवस में पूर्ण करायें। उन्होंने पेयजल योजनाओं के लम्बित विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करें, पेयजल पाईप लाईनों की लीकेज यथा शीघ्र ठीक कराने , पेयजल स्रोतों के नियमित शुद्धिकरण व पेयजल के अधिकाधिक नमूने संग्रहित कर जॉच कराने के निर्देश देते हुये कहा कि मौसमी बीमारियों सहित जल जनित रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने भरतपुर सहित अन्य शहरी क्षेत्राों में मच्छरों की समस्या को देखते हुये जला तेल व डीडीटी छिडकाव ,पानी भरे तालाबों व बडे गड्डों में गम्बूशिया फिश डलवाने और घरों की पानी की टंकियों में टैमीकॉल दवा डलवाने के निर्देश भी दिये। 
बैठक में जिला कलक्टर ने कामां व डीग सामुदायिक केन्द्रों को आवंटित सोनोग्राफी मशीन की चर्चा करते हुये बडे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये जनरेटर व सोनोग्राफी मशीनों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होने ने कहा कि जिला मुख्यालय के अस्पतालों सहित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरण व मशीन चालू हालत में रखने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को अस्पताल के बाहर बाजार में कोई जॉच नहीं करानी पडे । उन्होंने जैनेरिक दवाओं के संबंध में फैली भ्रांतियों एवं उनकी गुणवत्ता के संबंध में तुलनात्मक विवरण व चार्टों के माध्यम से महाविद्यालयों व सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा बन्ध बारैठा चिकित्सा संस्थान में दो चिकित्सक सहित जो पैरामैडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाये गये उन्हें तत्काल निलम्बित कर 16 सीसीए के तहत कार्रवाई करें। 
जिला कलक्टर ने आरबीएम अस्पताल से रीको तक निर्माणाधीन दूसरी तरफ की सीसी सडक का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने , कलेक्ट्रेट के सामने के कुंडे पर पार्क विकसित करने हेतु बने तकमीने के आधार पर टैंडर लगाने, और इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्मित 5700 आवासों के पूर्णता प्रमाण पत्रा 10 दिवस में एकत्रित करने एवं इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किये जाने वाले आवासों की वित्तीय स्वीकृतियां शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति लाने , जिन ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा निर्देशों के बावजूद जिन चिकित्सा संस्थानों में एक भी प्रसव नहीं होने पर चिकित्सा प्रभारियों को चार्ज शीट नहीं दी है उन्हें चार्ज शीट देने के निर्देश दिये। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना , नि:शुल्क दवा योजना आदि की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

दत्तक ग्रहण एवं निरीक्षण समितियों हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं के आवेदन आमंत्रित 

भरतपुर, 17 जुलाई। 
राज्य एवं जिला स्तरीय निरीक्षण समितियों और राज्य स्तरीय दत्तक ग्रहण सलाहकार समिति के गठन हेतु इच्छुक सामाजिक कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला बाल संरक्षण ईकाई सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राज्य एवं जिला स्तरीय निरीक्षण समितियों और राज्य स्तरीय दत्तक ग्रहण सलाहकार समिति के गठन हेतु इच्छुक सामाजिक कार्यकर्ता अपने आवेदन ,बायोडेटा आदि निर्धारित प्रपत्रा में आगामी 20 जुलाई तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे। 

जिले में विद्युत तंत्रा विस्तार की जिला कलक्टर ने की समीक्षा 
भरतपुर, 17 जुलाई। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिले में विद्युत तंत्रा के विस्तार की कार्य योजना के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 
बैठक में जिला कलक्टर श्री गोयल ने पहाडी में स्वीकृत 132 केवी जीएसएस निर्माण हेतु शीघ्र भूमि आवंटित कराने , खुले मे नीचे रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखवाने के निर्देश देते हुये कहा कि शहर में स्ट्रीट लाईट पर सोडियम के स्थान पर सीएफएल लाईट एवं टाईमर लगवायें। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के लम्बित विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में जारी करने एवं जले हुये ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश देते हुये कहा कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल व मीटर संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने राजीव गॉधी ग्राम विद्युतीकरण योजनान्तर्गत 38399 बीपीएल परिवारों में से 30697 परिवारों को दिये गये नि:शुल्क कनेक्शन संबंधी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये ताकि इनका भौतिक सत्यापन कराया जा सके। 

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित 
भरतपुर, 17 जुलाई।
आगामी 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
बैठक में जिला कलक्टर श्री गोयल ने स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह एवं पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में चुनिन्दा आकर्षक एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अन्य आकर्षक करतब आदि आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य समारोह में जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने वाले लोगों में कक्षा 10 व 12 की मैरिट में आये छात्राछात्राओं, उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्राों एवं विभिन्न प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहे जिले के छात्राछात्राओं और विभिन्न खेलों में प्रान्त का प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के खिलाडियों के नाम भी शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में समारोह में विभिन्न कार्यों के लिये अलगअलग समितियों का गठन भी किया गया। 

रिक्त एक सरपंच व 13 वार्ड पचों हेतु 19 जुलाई को भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

भरतपुर, 17 जुलाईं।
 जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त एक सरपंच व 13 वार्ड पंचों के उपचुनाव हेतु 19 जुलाई गुरूवार को इच्छुक व्यक्ति अपने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि रिक्त वार्ड पंच व सरपंच पद हेतु इच्छुक व्यक्ति संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 19 जुलाई को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत कर सकेंगे और प्राप्त नाम निर्देशन पत्राों की पूर्वान्ह 11.30 बजे समीक्षा की जायेगी और इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर 20 जुलाई को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा और मतदान समाप्ति के पश्चात इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। 
उल्लेखनीय है कि बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरखेडा में रिक्त सरपंच पद और डीग पंचायत समिति की ग्राम बन्धा चौथ के वार्ड संख्या 6, जाटोली थून के वार्ड संख्या 1, श्योरावली के वार्ड संख्या 9, नदबई क्षेत्रा की ग्राम पंचायत लखनपुर के वार्ड संख्या 1, बयाना क्षेत्रा की पंचायत पाली डांग के वार्ड 7, खरेरी पंचायत के वार्ड 8 समोगर पंचायत के वार्ड 1, धाधरैन पंचायत के वार्ड 4, सेवर क्षेत्रा की पंचायत जघीना पंचायत के वार्ड 23, घुस्यारी के वार्ड 9, रूपवास क्षेत्रा की पंचायत मुेरा के वार्ड 5, रूदावल पंचायत के वार्ड 8 एवं कामां क्षेत्रा की ग्राम पंचायत पाई के वार्ड संख्या 11 में रिक्त वार्ड पंच हेतु उपचुनाव कराये जायेंगे। उपचुनाव वाले संबंधित क्षेत्राों में मतदान दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top