लैला की मौत पर सस्पेंस बरकरार!
मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लैला खान के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब परवेज टाक अपने बयान से पलट गया। टाक ने कहा है कि लैला खान और उसका पूरा परिवार जिंदा है। टाक ने जम्मू कश्मीर पुलिस को यह जानकारी दी है। इससे पहले गुरूवार को टाक ने कहा था कि लैला खान और उसके पूरे परिवार की मुंबई के नजदीक हत्या कर दी गई है।
जब तक हम उससे पूछताछ नहीं कर लेते तब तक यह यकीन करना मुश्किल है कि लैला के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है। टाक को 21 जून को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जम्मू कश्मीर पुुलिस की कस्टडी में हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने खबर दी है कि लैला और उसके परिवार के पांच सदस्यों की टाक और किश्तवाड़ के उसके दोस्त शाकिर ने हत्या कर दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन दोनों ने इगतपुरी स्थित फॉर्म हाउस पर इन लोगों को छड़ों से बुरी तरह पीटा और मर जाने के बाद नजदीक के जंगलों में दफना दिया। पुलिस का कहना है कि टाक उस वक्त गुस्से में आ गया जब लैला की मां ने यह खुलासा किया कि वह अपने दूसरे पति आसिफ शेख को पॉवर ऑफ अटॉर्नी सौंप देगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें