ओसामा था सन्नी लियोन का दीवाना!
मुंबई।
रामगोपाल वर्मा ने टि्वट किया है कि ओसामा सन्नी लियोन का भी दीवाना था। एबटाबाद में उसके ठिकाने से सन्नी लियोन के वीडियो मिले थे। वर्मा ने खुद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस वक्त ओसामा मारा गया उस समय वह सन्नी का वीडियो देख रहा था। अब सवाल यह है कि वर्मा के पास यह जानकारी कहां से आई। वे कौन से सूत्र हैं जो वर्मा को ऎसी क्लासिफाइड जानकारी देते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें