राजेश खन्ना को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
मुंबई।
गौरतलब है कि खन्ना को दो सप्ताह पहले पेट दर्द की शिकायत होने पर लीलावती हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार
खन्ना बालीवुड के पहले सुपर स्टार माने जाते हैं। राजेश खन्ना ने अपना फिल्मी करियर 1966 में फिल्म "आखिरी खत" के साथ शुरू किया था। राज, दो रास्ते और अराधना से राजेश का फिल्मी करियर बुलंदियों पर पहुंचा। साल 1966 से 1972 के बीच राजेश ने लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें