'सरबजीत की सुनवाई में गलतियां '
लाहौर।
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के पाकिस्तानी वकील अवैस शेख ने उनके खिलाफ चल रही सुनवाई की खामियों को उजागर किया है। उन्होंने पाक सरकार से मौत की सजा को उम्रकैद में बदल की मांग की है। शेख ने कहा कि सुनवाई के दौरान अदालतों ने मौत की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई के दौरान कई गलतियां कीं।शेख ने कहा, सरबजीत को संदेह का लाभ नहीं दिया गया जो स्थानीय आरोपी को अक्सर अदालतें देती हैं। उन्होंने कहा, पहली बात, सरबजीत का मामला गलत पहचान का है क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें अदालत के समक्ष मंजीत सिंह के नाम से पेश किया था। मंजीत सिंह पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविघियों के लिए वास्तविक रूप से जिम्मेदार है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें