राजीव को पीएम बनाने के खिलाफ थे प्रणब!
नई दिल्ली।
मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर ने खुलासा किया है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और प्रणब मुखर्जी राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के खिलाफ थे।
नैयर लिखते हैं कि अर्जुन सिंह चाहते थे कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में थे। बकौल नैयर प्रणब मुखर्जी का कहना था कि जब तक राजीव गांधी औपचारिक रूप से कांग्रेस संसदीय दल के नेता नहीं चुन लिए जाते तब तक किसी वरिष्ठतम व्यक्ति को प्रधानमंत्री का पद संभालना चाहिए।
राजीव गांधी ने जो सरकार गठित की थी उसमें जानबूझकर प्रणब को शामिल नहीं किया था। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया ताकि आम चुनाव जल्द कराए जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें