"अकाल से निपटने की तैयारी शुरू" 
जोधपुर। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश में मानसून देरी से आ रहा है और मानसून कमजोर भी है। अकाल की संभावना को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वे शनिवार को सारण नगर में रेलवे ओवरब्रिज व सीवरेज कार्य के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि किसी व्यक्ति को नरेगा में काम करते हुए 100 दिन हो गए हैं तो भी वह अकाल-सूखे की स्थिति में अतिरिक्त रोजगार चाहेगा तो एक लाख लोगों को 100 दिनों का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top